Tuesday, January 24, 2012

अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की पुस्तक 'आत्म मंथन' का विमोचन

प्रदेश महासचिव कायस्थ स्वाभिमान सभा उत्तर प्रदेश, संस्थापक सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ के प्रख्‍यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 (श्री) गौरीशंकर श्रीवास्तव के पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की पुस्तक'आत्म मंथन' लेख संग्रह भाग-1 का विमोचन बापू  भवन सभाकक्ष में 23 जनवरी, 2012 को सुभाष जयंती के अवसर सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेन्द्र मिश्र,सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह,वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री घनानन्द पाण्डेय 'मेघ' विजय प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री राज्य कर्मचारी स‍ाहित्य संस्‍थान,हरि प्रकाश अग्रवाल 'हरि' सहित सचिवालय के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सचिवालय अधिकारियों/कर्मचारियों, ख्‍यातिलब्ध साहित्यकारों, कविगणों की उपस्थिति में किया गया।



 





Wednesday, November 23, 2011

मा0 महापौर ने किया 12 नवंबर, 11 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव पार्क' के नामकरण का लोकार्पण




http://kaysthsamaaj.blogspot.com/
मा0 महापौर डा0 दिनेश शर्मा, मा0 क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव,
मा0 क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित के साथ राजाजीपुरम में हरदीनराय वार्ड में
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  'सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव पार्क'  के नामकरण
का लोकार्पण 12 नवंबर, 2011 को करते हुए साथ में सोसाइटी के सचिव के0 के0 श्रीवास्तव,
अवै0 प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य।
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/
मा0 महापौर डा0 दिनेश शर्मा को माला पहनाते कायस्थ समाज
स्वाभिमान सभा उ0प्र0 के प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/

मा0 क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के साथ सोसाइटी सचिव के0के0श्रीवास्तव,
 जी0के0श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, अवै0 प्रबंधक एवं कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा उ0प्र0 के
 प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/

 


http://kaysthsamaaj.blogspot.com/
    राजाजीपुरम गुरूद्वारा के पास गौरीशंकर श्रीवास्तव मार्ग पर सालों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पडे् पार्क को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव पार्क' के नाम से जाना जायेगा। पार्क के नामकरण का लोकार्पण  12  नवंबर, 2011 को मा0 महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने किया। पार्क को सुधारने व सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव की आदमकद मूर्ति छतरी एवं जीवन-वृत्त शिलापट सहित लगवाने हेतु मा0 महापौर ने तीन लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मा0 क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मा0 क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित, मा0 पार्षद नागेन्द्र सिंह, कायस्थ समाज स्‍वाभिमान सभा उ0प्र0के संस्थापक/संरक्षक राजेन्द्र मोहन सक्सेना,अध्यक्ष अरूण प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव  ओमजी श्रीवास्तव, गौरीशंकर मेमोरियल सोसाइटी की संस्थापिका/अध्यक्षा एवं सेनानी जी की धर्मपत्नी श्रीमती जगत प्यारी श्रीवास्तव, सचिव श्री के0 के0 श्रीवास्तव, श्री जी0के0 श्रीवास्तव, श्रीमती सुधा श्रीवास्तव श्री आनन्द श्रीवास्तव, सेनानी जी के परिजन, कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा के प्रदेश महासचिव, सोसाइटी के अवै0 प्रबंधक एवं सेनानी जी के पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, शोभित कुमार श्रीवास्तव, मोहित कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निवासी सहित अपार जन समूह मौजूद था।

Tuesday, September 27, 2011

सत्याग्रही/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्‍व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव के नाम पर नगर निगम लखनऊ पार्क का करेगा नामकरण

      अलीगंज कपूरथला चौराहे का नाम लखनऊ के महापौर रहे बाबू राजकुमार श्रीवास्तव चौराहा कहलायेगा। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि बाबू राजकुमार श्रीवास्तव की प्रतिमा फिर से लगवाई जायेगी।  
      सत्याग्रही/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्‍व0श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव के नाम पर लखनऊ नगर निगम  पार्क का नामकरण करेगा। 
सत्याग्रही/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्‍व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव
के नाम पर  नगर निगम लखनऊ पार्क का करेगा नामकरण,
वार्ड का नाम विचाराधीन
Posted by
अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
स्व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्तव
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/