Wednesday, November 23, 2011

मा0 महापौर ने किया 12 नवंबर, 11 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव पार्क' के नामकरण का लोकार्पण




http://kaysthsamaaj.blogspot.com/
मा0 महापौर डा0 दिनेश शर्मा, मा0 क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव,
मा0 क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित के साथ राजाजीपुरम में हरदीनराय वार्ड में
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  'सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव पार्क'  के नामकरण
का लोकार्पण 12 नवंबर, 2011 को करते हुए साथ में सोसाइटी के सचिव के0 के0 श्रीवास्तव,
अवै0 प्रबंधक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव व अन्य।
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/
मा0 महापौर डा0 दिनेश शर्मा को माला पहनाते कायस्थ समाज
स्वाभिमान सभा उ0प्र0 के प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/

मा0 क्षेत्रीय विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के साथ सोसाइटी सचिव के0के0श्रीवास्तव,
 जी0के0श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, अवै0 प्रबंधक एवं कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा उ0प्र0 के
 प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/

 


http://kaysthsamaaj.blogspot.com/
    राजाजीपुरम गुरूद्वारा के पास गौरीशंकर श्रीवास्तव मार्ग पर सालों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पडे् पार्क को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 'सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव पार्क' के नाम से जाना जायेगा। पार्क के नामकरण का लोकार्पण  12  नवंबर, 2011 को मा0 महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने किया। पार्क को सुधारने व सत्याग्रही बाबू गौरीशंकर श्रीवास्तव की आदमकद मूर्ति छतरी एवं जीवन-वृत्त शिलापट सहित लगवाने हेतु मा0 महापौर ने तीन लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर मा0 क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मा0 क्षेत्रीय पार्षद अजय दीक्षित, मा0 पार्षद नागेन्द्र सिंह, कायस्थ समाज स्‍वाभिमान सभा उ0प्र0के संस्थापक/संरक्षक राजेन्द्र मोहन सक्सेना,अध्यक्ष अरूण प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव  ओमजी श्रीवास्तव, गौरीशंकर मेमोरियल सोसाइटी की संस्थापिका/अध्यक्षा एवं सेनानी जी की धर्मपत्नी श्रीमती जगत प्यारी श्रीवास्तव, सचिव श्री के0 के0 श्रीवास्तव, श्री जी0के0 श्रीवास्तव, श्रीमती सुधा श्रीवास्तव श्री आनन्द श्रीवास्तव, सेनानी जी के परिजन, कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा के प्रदेश महासचिव, सोसाइटी के अवै0 प्रबंधक एवं सेनानी जी के पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, शोभित कुमार श्रीवास्तव, मोहित कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय निवासी सहित अपार जन समूह मौजूद था।

Tuesday, September 27, 2011

सत्याग्रही/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्‍व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव के नाम पर नगर निगम लखनऊ पार्क का करेगा नामकरण

      अलीगंज कपूरथला चौराहे का नाम लखनऊ के महापौर रहे बाबू राजकुमार श्रीवास्तव चौराहा कहलायेगा। कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि बाबू राजकुमार श्रीवास्तव की प्रतिमा फिर से लगवाई जायेगी।  
      सत्याग्रही/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्‍व0श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव के नाम पर लखनऊ नगर निगम  पार्क का नामकरण करेगा। 
सत्याग्रही/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्‍व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव
के नाम पर  नगर निगम लखनऊ पार्क का करेगा नामकरण,
वार्ड का नाम विचाराधीन
Posted by
अखिलेश कुमार श्रीवास्तव
पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
स्व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्तव
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/

Saturday, September 24, 2011

कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा द्वारा उठाई सत्याग्रही गौरीशंकर श्रीवास्तव वार्ड की मांग

सत्‍याग्रही गौरीशंकर श्रीवास्‍तव वार्ड के संबंध में स्वतंत्र भारत में 23 सितम्बर, 2011
प्रकाशित


Thursday, September 8, 2011

कायस्थ खबरें

Posted by
अखिलेश कुमार श्रीवास्‍तव पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
(स्‍व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्तव), 9450004302
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/




यूनाइटेड भारत, 09 सितम्बर, 2011 में प्रकाशित
 :: Posted by ::
Akhilesh Kr.Srivastava
http://kaysthsamaaj.blogspot.com/


Monday, May 30, 2011

कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा ने की गोष्ठी


कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा द्वारा 29मई, 2011 को
प्रेस क्लब में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
Posted 
Akhilesh Kumar Srivastava


Wednesday, March 9, 2011

आपका अपना ब्लाग

कायस्थ बन्धुओ से अनुरोध
कायस्‍थ समाज के सभी जागरूक साथियों को सूचित किया जाता है कि आपके अनुज द्वारा एक दूसरे से संवाद कायम करने के लिए एक ब्लाग ''KAYSTH SAMAAJ कायस्‍थ समाज'' बनाया है, इसे इंटरनेट पर खोलने के लिए एड्रेस बार पर http://kaysthsamaaj.blogspot.com/ लिखकर क्लिक करें। कायस्थ समाज के समस्त जागरूक, आत्मीयजनों से अनुरोध है अपने समाज के किसी भी संगठन द्वारा कोई कार्यक्रम किसी भी क्षेत्र में किया जाता है, उसमें अधिक से अधिक शामिल हो और उस कार्यक्रम की फोटो, वीडियो क्लीप आदि का संकलन करें। इसे  kaysthsamaaj.blogspot.com डाउनलोड कराने के लिए मुझे ई-मेल kaysthsamaaj@gmail.com करे।

आपका स्नेही

अखिलेश कुमार श्रीवास्‍तव
पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
(स्व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव)

Tuesday, January 11, 2011

शास्त्री जी पुण्यतिथि 11 .01.2011

द्वितीय प्रधानमंत्री कायस्थ सिरमौर परम आदरणीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी पुण्यतिथि 11 जनवरी, 2010 पर कायस्थ समाज अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता है।


Posted by
Akhilesh Kr.Srivastava
Son of Freedom Fighter
Late (Sri) Gauri Shanker Srivastava
for http:kaysthsamaaj.blogspot.com