Wednesday, March 9, 2011

आपका अपना ब्लाग

कायस्थ बन्धुओ से अनुरोध
कायस्‍थ समाज के सभी जागरूक साथियों को सूचित किया जाता है कि आपके अनुज द्वारा एक दूसरे से संवाद कायम करने के लिए एक ब्लाग ''KAYSTH SAMAAJ कायस्‍थ समाज'' बनाया है, इसे इंटरनेट पर खोलने के लिए एड्रेस बार पर http://kaysthsamaaj.blogspot.com/ लिखकर क्लिक करें। कायस्थ समाज के समस्त जागरूक, आत्मीयजनों से अनुरोध है अपने समाज के किसी भी संगठन द्वारा कोई कार्यक्रम किसी भी क्षेत्र में किया जाता है, उसमें अधिक से अधिक शामिल हो और उस कार्यक्रम की फोटो, वीडियो क्लीप आदि का संकलन करें। इसे  kaysthsamaaj.blogspot.com डाउनलोड कराने के लिए मुझे ई-मेल kaysthsamaaj@gmail.com करे।

आपका स्नेही

अखिलेश कुमार श्रीवास्‍तव
पुत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
(स्व0 श्री गौरीशंकर श्रीवास्‍तव)