Tuesday, January 24, 2012

अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की पुस्तक 'आत्म मंथन' का विमोचन

प्रदेश महासचिव कायस्थ स्वाभिमान सभा उत्तर प्रदेश, संस्थापक सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ के प्रख्‍यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 (श्री) गौरीशंकर श्रीवास्तव के पुत्र अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की पुस्तक'आत्म मंथन' लेख संग्रह भाग-1 का विमोचन बापू  भवन सभाकक्ष में 23 जनवरी, 2012 को सुभाष जयंती के अवसर सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेन्द्र मिश्र,सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष शिवगोपाल सिंह,वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री घनानन्द पाण्डेय 'मेघ' विजय प्रसाद त्रिपाठी, महामंत्री राज्य कर्मचारी स‍ाहित्य संस्‍थान,हरि प्रकाश अग्रवाल 'हरि' सहित सचिवालय के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं सचिवालय अधिकारियों/कर्मचारियों, ख्‍यातिलब्ध साहित्यकारों, कविगणों की उपस्थिति में किया गया।